January 23, 2025

TV पर फिर आ रहे है सब के फेवरेट ‘महादेव’

‘देवों के देव… महादेव’ के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज था. शो की टीआरपी हमेशा हाई रही. लेकिन अचानक शो के बंद हो जाने से दर्शक काफी निराश हुए.

अब महादेव बनने वाले मोहित रैना के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. खबर है कि शो का दूसरा सीजन आने वाला है और खबरों के मुताबिक इस बार भी मोहित रैना ही लीड रोल में नजर आएंगे.

हालांकि जब मोहित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा और कहा मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. मुझे अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है.