May 6, 2024

एयर इंडिया का विमान उड़ते ही , घायल हुए तीन यात्री

New Delhi : अमृतसर ने दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट की खिड़की का पैनल अंदर गिर गया।

जिसके चलते तीन यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान गंभीर झटका लगने की वजह से खिड़की के पैनल का अंदरूनी हिस्सा बाहर निकल आया। झटका इतना तेज था कि इसमें तीन यात्री घायल हो गए, तो वहीं कुछ सीटों के ऑक्सीजन मास्क भी बाहर आ गए।

10-15 मिनट तक अटकी रहीं सांसें

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (वीटीएएनआइ) फ्लाइट में सफर के करीब 10-15 मिनट यात्रियों के लिए किसी आफत से कम नहीं रहे। एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना गुरुवार की है।

हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट, दो अन्य भी घायल

सूत्रों ने बताया, ‘ एआइ 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से टकरा गया, जिसके बाद उन्हें और दो अन्य यात्रियों को चोटें आईं। यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। वहीं, विडों पैनल (18-ए) नीचे आ गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि बाहर की विंडो नहीं टूटी। यह देख यात्रियों में डर बैठ गया।’

बताया जा रहा है कि विमान में कुछ ऑक्सीजन मास्क भी नीचे गिर गए थे, वहीं सीट 12-यू के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी चिटकने के निशान देखे गए। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इसकी जांच कर रहे हैं।’

वहीं, विमान के दिल्ली उतरते ही तीनों घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमारी टीम (इमरजेंसी रिस्पांस और एंजेल्स) ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिस यात्री का सिर पैनल से टकराया था उन्हें टांके लगे हैं और अन्य दो की चोटें गंभीर नहीं थीं। सबकी हालत स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़ लीं।’