January 14, 2025

कोलकाता हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट हाईजैक करने की धमकी

Kolkata/Alive News : कोलकाता हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के कार्यालय में फ्लाइट हाईजैक करने की धमकी भरा कॉल आया। यह कॉल शाम 7 बजे से 7.10 बजे के बीच आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रशांत बिस्वास बताया। उसने बंगाली भाषा में धमकी दी और फोन रख दिया। आरोपी ने यह नहीं बताया कि वह किस फ्लाइट को हाईजैक करने की बात कर रहा है।

पुलिस ने कॉल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है, साथ ही पुलिस यह भा पता लगा रही है कि कॉल करने वाले की बातों में कितनी सच्चाई थी। पुलिस एयर इंडिया के अधिकारियों के भी संपर्क में है और जांच कर रही है।