December 24, 2024

फरीदाबाद- पलवल में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लागू हुई आचार संहिता

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद और पलवल समेत फतेहाबाद और हिसार में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 22 और 25 नवंबर को होंगे। इसमें जिला परिषद और ब्लॉक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर और सरपंच व पंच पदों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि परिणाम 27 नंवबर को घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे। इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इस दौरान सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं। मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर उठकर मतदान करें।