May 19, 2024

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद खोरी में ही लगेगा मलबा निस्तारण प्लांट

Faridabad/Alive News : नगर निगम ने खोरी में तोड़फोड़ की कार्रवाई के डेढ़ माह बाद मलबा उठाने की तैयारी की है। हालांकि, निगम की ओर से खोरी में ही मलबा निस्तारण प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद नगर निगम ने खोरी गांव में तोड़फोड़ कार्रवाई के बाद मलबा उठाने के लिए एक निजी एजेंसी नियुक्त की है। निगम ने पहले योजना बनाई थी कि निजी एजेंसी खोरी से मलबा उठाएगी और इस मलबे का निस्तारण सीही गांव के पास निगम की जमीन पर किया जाएगा। इस दौरान ट्रांसपोर्ट पर आने वाला खर्च निगम वहन करेगा।

बृहस्पतिवार को हुई अधिकारियों की बैठक में खोरी गांव में ही मलबा निस्तारण की योजना बनाई गई है। योजना के अनुसार दो से तीन दिन में खोरी में प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे ट्रांसपोर्ट पर आने वाला खर्च बचेगा, साथ ही जल्द मलबे का निस्तारण हो सकेगा।