January 23, 2025

नींबू के बाद अब महंगाई से ‘लाल’ हुआ टमाटर

Poonam Chauhan/Alive News
Faridabad :
देश में नींबू के बाद अब टमाटर पर भी महंगाई का रंग चढ़ने लगा है। टमाटर की फसल को गर्म मौसम की वजह से नुकसान हुआ है, जिसके चलते टमाटर के भाव में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है।

दक्षिण भारत के राज्यों में जहां टमाटर के खुदरा दाम 90 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं, तो उत्तर भारत के राज्यों में यह भाव 50 से 60 रुपए किलो चल रहा है। सब्जी कारोबारियों के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में यह भाव अगले महीने तक 80 से 100 रुपए किलो तक जा सकते हैं।

इन शहरों में लगातार बढ़ रहे हैं दाम
दो सप्ताह पहले दिल्ली में टमाटर के खुदरा दाम 20 से 30 रुपये किलो थे। देश में सबसे महंगा टमाटर दक्षिण व पूर्व भारत के शहरों में बिक रहा है। कर्नाटक के शिमोगा में टमाटर 84 रुपये किलो बिक रहा है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 79 रुपये और ओडिशा के कटक में 75 रुपये किलो बिक रहा है। दिल्ली में टमाटर के खुदरा भाव 40 से 50 रुपये, भोपाल में 30 से 40 रुपये, लखनऊ में 40 से 50 रुपये है। मुंबई में यह 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है। और फरीदाबाद में टमाटर 50 से 65 रुपये किलो बिक रहा है।

गर्मी के कारण फसल हो रही है बर्बाद
टमाटर व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में टमाटर की नई फसल तो कमजोर है। इसकी आवक में भी 15-20 दिन की देरी हो रही है। इसलिए आगे टमाटर की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। आज मंडी में टमाटर 500 से 900 रुपये प्रति क्रेट (1 क्रेट में 25 किलो) बिक रहा है। दो सप्ताह में कीमतों में 200 रुपये प्रति क्रेट की तेजी आ चुकी है। दरअसल, किसानों ने बीते वर्षों में घाटा होने की वजह से इस बार टमाटर कम लगाया था, लेकिन अब भीषण गर्मी के कारण फसल को भरी नुकसान हो रहा है। जिससे टमाटर की पैदावार घटने का अनुमान है। इसी वजह से देश में टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं।

क्या कहना है लोगों का
एक बार को नींबू को अवॉइड किया जा सकता था लेकिन ज्यादातर सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल होता है। यहां तक कि सलाद में भी टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में टमाटर का महंगा होना काफी दिक्कत भरा है।
-सुनीता, ग्रहणी।

खाने-पीने की हर चीज महंगी होती जा रही है इस सरकार ने तो महंगाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर चीज महंगी हो चुकी है। लोग परेशान हैं या तो महंगाई हटाओ नहीं तो इस सरकार को हटाओ।
-अभिषेक, ग्राहक।

क्या कहना है किसान का
फसल में फूल तो खूब आ रहे हैं, लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण झड़ रहे हैं। इसका सीधा असर फसल की पैदावार पर पड़ रहा है। गत वर्ष ऐसा नहीं था। पैदावार अव्वल थी, लेकिन रेट कम थे। फसल पर आया खर्च भी पूरा नहीं हो पाया।
-रमेश कुमार, किसान।

रोजाना घट रही टमाटर की आवक
सोमवार से मंडी में टमाटर की आवक रोजाना घट रही है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गर्मी से ज्यादा टमाटर खेतों में ही सड़ गया। इसकी वजह से आवक पर असर पड़ा है। अब मांग की तुलना में आपूर्ति बहुत कम है। इसकी वजह से बुधवार को टमाटर का थोक भाव 35 से 40 रुपये किलो पहुंच गया है। खुदरा बाजार में टमाटर का भाव 50 से 65 रुपये किलो है।
-कुलदीप रत्रा आढ़ती एवं पूर्व प्रधान डबुआ सब्जी मंडी फरीदाबाद।