May 22, 2024

पहली से कक्षा आठवीं तक एडमिशन शुरू 31 सितंबर तक होंगे एडमिशन

Delhi/Alive News: प्रदेश में कल से पहली से आठवीं कक्षा तक के एडमिशन शुरू हो जाएंगे। यह एडमिशन 30 सितंबर तक जारी रहेंगे। श्रम विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक खंड शिक्षा अधिकारी, स्कूल मुखिया प्रभारी एवं एसएमसी अध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया है।

एडमिशन आरटीआई के तहत बनाए गए नियम 10 के अनुसार किए जाएंगे। विभाग ने 9वी और 11वीं के एडमिशन की तारीख पहले ही घोषित कर दी है। दूसरी ओर 31 मार्च प्रदेश में पहली से आठवीं नौवीं ग्यारहवीं कक्षाओं के सालाना नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इस दौरान विद्यार्थियों को पाठक पुस्तकों से भी मुहैया कर दिया जाएगा विद्यार्थियों को किताब लेने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022 – 23 के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को सालाना नतीजों के दौरान ही सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।

इस दौरान विद्यालय स्तर पर अध्यापक अभिभावक पीटीएम मीटिंग का आयोजन होगा। अभिभावकों को बच्चों के रिपोर्ट कार्ड दिए जाएगा। इस पर अभिभावकों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे।