January 23, 2025

चेक बाउंस मुकदमे में फरार चल रहा आरोपी दबोचा

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हरगोविंद है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के झाड़सेतली गांव में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में एनआई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने 50 हजार रुपए का चेक बाउंस किया था। इसके पश्चात वर्ष 2018 के बाद आरोपी फरार चल रहा था।

जिसे अदालत द्वारा कई बार सम्मन भेजे गए परंतु आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में ही पीओ का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने कल आरोपी को फरीदाबाद के सेक्टर 59 से गिरफ्तार कर लिया।