January 18, 2025

फोन पर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फोन पर फिरौती मांगने के आरोप में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को काबू किया है। संबंधित मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गंगाराम फरीदाबाद जिले के गांव डीग का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव डीग के असावटी मोड़ से थाना सदर बल्लबगढ़ के फोन से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गगांराम ने आरोपी मनोज को शिकायतकर्ता से सीआईडी ऑफिसर बनकर फोन कर फिरौती मांगने के लिए कहा था। जिसमें आरोपी ने शिकायतकर्ता से फोन कर 20 हजार रुपए और जान से मारने की धमकी दी। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मामले में आरोपी मनोज को पहले ही उसके गांव हाथरस से 19 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। आरोपी का शिकायतकर्ता के साथ किसी बात को लेकर झगडा हुआ था। जिसकी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था।