December 23, 2024

देसी कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ छोटू राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव बयाना सिकंदरा का रहने वाला है। आरोपी घरों में टेल (राजमिस्त्री) लगाने का काम करता है। क्राइम टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना शहर बल्लभगढ़ के क्षेत्र से देसी कट्टे और एक जिंदा रोंद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।