Faridabad/Alive News: क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 की पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी फरीदाबाद में ही ड्राइवर का काम करता है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया के क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 की पुलिस ने आरोपी पप्पू निवासी शिव कॉलोनी, फरीदाबाद को सेक्टर-48 ग्राउड फरीदाबाद के पास से काबू किया गया है। जिसके खिलाफ थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टा दिल्ली से 7000रूपये में किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।