December 23, 2024

5.190 किलोग्रम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने आरोपी को अवैध नशा तस्करी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 5.190 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव उर्फ कल्लू भारत कॉलोनी खेड़ीपुल का रहने वाला है। आरोपी को अपारध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बदरपुर बॉर्डर टोल के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 5.190 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को 15000रूपए में विशाखापट्टनम में किसी व्यक्ति से बेचकर मुनाफा कमाने के लिए खऱीद कर ट्रैन से लाया था। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के लिए 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।