January 23, 2025

स्कूटी पर शराब तस्करी करते आरोपी को किया गिरफ़्तार, 7 पेटी देशी शराब बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने शराब तस्करी के मुक़दमे में आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 350 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए। आरोपी को सेक्टर 58 थाने में लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तस्करी के दो मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है।

गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम अंकित, उम्र-20 है जो फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी का रहने वाला है और दसवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को झाड़ सेटली अंडरपास से स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते काबू किया था। पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी आसपास के ठेकों से शराब लाकर शराब तस्करी करता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।