April 19, 2025

महिला की अश्लील फोटो बनाकर पैसे मांगने के मामले में आरोपी को किया काबू

Faridabad/Alive News: साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने महिला का अश्लील फोटो तैयार कर पैसे मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉलिग का काम करता था।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में फरीदाबाद निवासी महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसमें सस्ता सामान खरीदने के लिए लिंक था। लिंक पर क्लिक करके के बाद उससे फोन के कुछ एक्सेस मांगे गये, जिनकी अनुमति उसके द्वारा दे दी गई, जिसके बाद उसके फोन के सभी एक्सेस ठगों को मिल गये और उन्होने शिकायतकर्ता के फोन से उसकी फोटो और कांटैक्ट नंबर चुरा लिये।

जिसके दो दिन बाद शिकायतकर्ता के पास उसके व्हाट्सएप नंबर पर ठगों ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके पास भेजे और उससे पैसे की मांग की और ठगों ने कहा कि अगर वह पैसे नही देगी तो उसकी अश्लील फोटो उसके जानकारों और रिश्तेदारों के पास भेज देगे। बदनामी के डर से शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1,74,359 रुपये ठगों के खाता में भेजे। ठगों की लगातार मांग से परेशान होकर महिला ने शिकायत साइबर थाना सैंट्रल में दी जिसपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने आरोपी अनुज राणा उम्र- 19 निवासी दयानन्द नगर आगरा उत्तर प्रदेश को आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुज ने कॉल करके महिला से पैसे भेजने के लिए कहा था।

अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 5 के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।