January 23, 2025

लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्ता आरोपी का नाम अखिलेश है। आरोपी वर्तमान में एनआईटी के गांव फतेहपुर चंदीला का तथा मूल्य रुप से उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव खारा का रहने वाला है।

वारदात में गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियो से पहले छिना हुआ मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद की जा चुका है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है नशे की पूर्ति के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर छिना झपटी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।