January 23, 2025

हादसा: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार की मौत

Faridabad/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र में केजीपी एक्सप्रेस वे पर गांव खेड़ला के समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रेक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के साथी की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी धर्मेंद्र के अनुसार गांव सोन जिला मथुरा निवासी संजय ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने साथी रामवीर व गांव मेहनकी निवासी हरीचरण के साथ ट्रेक्टर में छोटी कम्बाईन लगाकर काशीपुर उत्तराखंड़ जा रहा था।

जब गांव खेड़ला के समीप पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रामवीर उछलकर ट्रेक्टर से नीचे आ गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित ने अपने साथी हरीचरण की मदद से रामवीर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल दाखिल कराया।

जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में रामवीर की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।