February 24, 2025

FMS के ‘ किडीज वर्ल्ड’ ने किया शैक्षणिक दौरा

Faridabad/ Alive News : एफएमएस किडीज वर्ल्ड ने अपने छात्रों के लिए शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया। सेक्टर-30 में कक्षाएं प्री-नर्सरी, नर्सरी व प्रैप को मदर डेयरी बूथ का दौरा कराया गया जिसमें छात्रों को दूध, पनीर, मक्खन, आइसक्रीम जैसे विभिन्न डेयरी उत्पादों और उनके लाभों के बारे में बताया गया।

इसके अलावा, सेक्टर-16 के डाकघर में छात्रों को ले जया गया। जहां पर पोस्टमास्टर रोहतास डागर ने गर्म जोशी से छात्रों का स्वागत किया। इसके बाद, छात्रों ने डाकघर का दौरा किया, जहां पोस्टमैन धर्मपाल ने उन्हें पत्र की यात्रा के बारे में जानकारी दी। पोस्टमैन कुलदीप ने एक पत्र पोस्ट करते हुए बच्चों को सही और पूर्णपते के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों को पत्र को वांछित पते पर पोस्ट करने के लिए पोस्ट कार्ड प्रदान किए गए।