January 22, 2025

फरार आरोपी दयालबाग चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे

Faridabad/Alive News : थाना सुरजकुण्ड के अंतर्गत आने वाली दयालबाग चौकी की पुलिस ने एनआई एक्ट के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शशि प्रकाश है। आरोपी उत्तराखंड के जिला देहरादून के गांव डाकपत्थर का रहने वाला है। आरोपी को एएसआई हेमराज, हेडकांटेबल प्रवीण कुमार व नवीन कुमार ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड के समृद्धि कॉलोनी बलभद्रपुर से थाना सूरजकुंड के पीओ के मामले मे गिरफ्तार किया है।

आरोपी प्रोप्रटी डीलर का काम करता है। आरोपी ने फरीदाबाद में अपनी दो प्लाट शिकायतकर्ता को बेची थी। जिन पर कोर्ट में विवाद चल रहा था। आरोपी ने धोखे से प्लाट को बेच दिया था। आरोपी ने शिकायत करता को कोर्ट के आदेश पर दो चैक 6 लाख व 4.5 लाख रु के दिए थे। जो दोनो चैक बाउंस हो गए थे।

आरोपी ने शिकायतकर्ता को 2.45 हजार रुपए दिए है। जो आरोपी अभी कोर्ट के द्वारा पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।