January 22, 2025

अबकी दिवाली बिना पटाखों वाली: हरियाणा में पटाखे बेचने और चलाने पर पाबंदी, अगले आदेश तक जारी रहेगा प्रतिबंध

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में लोग इस बार दीपावली पर पटाखे नहीं चला सकेंगे। राज्‍य में पटाखों पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश में पटाखे बनाने, बेचने और चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। राज्‍य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह फैसला लिया। लोग केवल ग्रीन पटाखे चला सकेंगे।

हरियाणा राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया आदेश
हरियाणा राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है कि दीपावली पर पटाखों के कारण प्रदूषण का स्‍तर खतरनाक हो जाता है। बोर्ड ने केवल ग्रीन पटाखे चलाने की छूट दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेशों को आधार बनाते हुए लगाया है।

बोर्ड ने सभी जिला उपायुक्‍तों को पत्र लिखा
इस संबंध में बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है और इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने अपने पत्र में कहा है कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि प्रदूषण स्वास्थ्यपर बुरा प्रभाव डाल रहा है। अब यह भयानक स्थिति पैदा कर रहा है। हरियाणा राज्‍य प्रदूाण बोर्ड ने कहा है कि इसी प्रकार,समय-समय पर एनजीटी बढ़ते प्रदूषण को लेकर आदेश जारी कर करता रहा है। अक्तूबर से जनवरी माह में प्रदेश में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। जनता की भलाई में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

पटाखा कारोबारियों को लगा बड़ा झटका
राज्‍य में पटाखे पर पाबंदी से इसके कारोबार में लगे लोगों को बड़ा झटका लगा है। लेकिन, इसके साथ ही इस आदेश को ठीक तरीके से लागू कराना बड़ी चुनौती होगी। पहले भी इस तरह की पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन दीपावली की रात राज्‍य में अधिकतर जगहोंं पर पटाखे जलाए जाने के मामले सामने आए।