January 23, 2025

जीवा स्कूल की छात्रा आरती ने कराटे चैम्पियनशिप में हासिल किया दूसरा स्थान

Faridabad/Alive News : सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा आरती चंदीला ने खेल जगत में अपना परचम लहराया है। आरती ने 21वीं हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस प्रतियोगिता को “हरियाणा स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन’’ द्वारा 5 से 7 अगस्त तक आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें जीवा स्कूल की आरती ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर जीवा स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने आरती को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के फिजिकल ऐजुकेशन के अध्यापक जितेंद्र नागर, विद्यालय एकेडमिक एंड एक्सीलेंस हेड मुक्ता सचदेव और प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने कहा कि आरती ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन अपनी लगन और मेहनत से सबका दिल भी जीत लिया है।