New Delhi/Alive News: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और राजसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई सर चढ़ के बोल रही है। आम आदमी का जीवन-यापन करना दिन प्रतिदिन मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद मोदी सरकार ने घी, तेल, चावल और आटे पर जीएसटी लगा दिया गया है।
दूसरा गुजरात में जहरीली शराब पीने से 75 लोग मारे गए। हम उक्त मुददो को लेकर संसद में चर्चा करना चाहते है। लेकिन सरकार जवाब देने से बच रही है। हमें अपनी बात रखने के लिए संसद में विरोध प्रदर्शन तक करना पड रहा है। उन्होंने भी इस मुददे पर सरकार को घेरे जाने की बात कही। जिसके उपरांत सभापति ने सांसद डा सुशील गुप्ता और संदीप पाठक के महंगाई, जीएसटी के मुद्दों को संसद मंे उठाने को लेकर इस सप्ताह के बचे हुए भाग के लिए सस्पेंड कर दिया।
सभापति द्वारा सस्पेंड किए जानें के उपरांत डा गुप्ता पार्टी के अन्य सांसदों के साथ धरने पर बैठ गए। हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी नकली जहरीली शराब को बेच कर कमीशन खाती है। वे ऐसे ही संसद के फलोर एवं बाहर जनता की आवाज उठाते रहेंगे।