January 25, 2025

आप पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर लडेगी नगर निगम चुनाव : धर्मबीर भड़ाना

Faridabad/Alive News : रविवार को नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर आ रहे हैं। बैठक को निगम चुनावों की समीक्षा बैठक या तैयारी के रूप में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वार्ड में तैयारी करने वाले प्रत्याशियों की भी ऑब्जर्वेशन इस बैठक में की जाएगी।

इसको लेकर दिल्ली से कुछ महिला पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के गुडगांव बड़खल रोड स्थित कार्यालय पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली बैठक की तैयारियों एवं आगामी चुनावों के बारे में रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य एजेण्डा नगर निगम चुनाव में भ्रष्टाचार होगा। आज प्रदेश की जनता पूरी तरह से भ्रष्टाचार से आहत है और भाजपा सरकार के नेता एवं अधिकारी आम जनता के पैसे को दोनो हाथों से लूट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है, पार्टी लगातार बढ़ रही है और आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। उन्होंने फरीदाबाद में होने वाले नगर नगम चुनावों तक इस उत्साह को बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि हरियाणा के अंदर आम आदमी की लोकप्रियता दिन और रात बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।

भड़ाना ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों एवं नेताओं की शह पर अधिकारी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री इस डर से कार्यवाही नहीं करते, कहीं उनकी ईमानदार पार्टी की छवि खराब न हो जाए। फरीदाबाद नगर निगम में 400 करोड़ का घपला, राजस्व विभाग में खुली लूट, एक्साईज विभाग में बड़ी बेईमानी के बाद एचपीएससी के अधिकारियों से करोड़ों रुपए की बरामदगी, सीएम सिटी में तैनात तहसीलदार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाते है, मगर सरकार केवल जांच के नाम पर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।

इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि भाजपा ने किस प्रकार जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और बेरोजगार से केवल आप पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है। पंजाब की भांति हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनावों में प्रदेश के धुरंधरों को आम आदमी धूल चटाएगा। अब समय आ गया है कि हम सब को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा ताकि आमजन की छोटे से छोटे मुद्दों को जोरशोर से उठाया जा सके। इस मौके पर दिल्ली से सीमा आर्य, डॉक्टर शैली ओबरॉय, वैशाली त्यागी, डॉक्टर सुजाता, सुशांत दौलताबाद, भीम यादव, प्रवेश मेहता, राकेश भड़ाना, नरेश शर्मा, राम गौर, दीप्तेश भारद्वाज, संदीप राव, हिमांशु सेठी, राम धर सरोह, रविंद्र फौजदार सुमित यादव, चंचल तवर, गोविंदा एवं चांद आदि मौजूद रहे।