January 23, 2025

आमिर बोले, शादी के लिए मना सकता हु सलमान को

Alive News/ मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने कहा है कि अगर वह अपनी पूरी कोशिश करें तो सलमान खान को शादी के लिए मना सकते हैं। जीवन के 50 बसंत देख चुके सलमान अपने अविवाहित होने के प्रति अक्सर ‘प्यार’ जताते रहते हैं, लेकिन उनके दोस्त आमिर कई बार कह चुके हैं कि सलमान को शादी कर लेनी चाहिए।

‘पीके’ स्टार 51 साल के हो गए है। इस मौके पर उनसे सवाल किया गया कि क्या वह चाहते हैं कि उनके दोस्त सलमान अब शादी कर लें, तो आमिर ने कहा, ‘मैंने अब तक कोशिश नहीं की। मैंने अब तक सिर्फ उनसे कहा है। मैंने पूरी कोशिश नहीं की है। अगर मैं अपना पूरा प्रयास करता हूं तो मैं सफल हो जाऊंगा।’

आमिर की अगली फिल्म ‘दंगल’ है, जिसमें वह एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प बात है कि सलमान भी अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। आमिर की फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि सलमान की फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में आएगी।