January 12, 2025

पाकिस्तानी की एक महिला Semma Haider को पबजी खेलते हुआ प्यार, पाकिस्तान की सीमा लांगकर पहुंची हिंदुस्तान

UP/Alive News : इस वक्त सीमा हैदर काफी चर्चा में है एक पाकिस्तानी महिला जोकि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पबजी के कारण ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से प्यार हो गया। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चो के साथ हिंदुस्तान आ गयी।

सोशल मीडिया पर इस वक्त यह काफी चर्चा में है और इस पर काफी सवाल उठाये जा रहे है। सीमा हैदर की कहानी पर बड़ी साजिश के सवाल उठ रहे है। सीमा हैदर और सचिन मीना दोनों को कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय एक दूसरे से प्यार हो गया था। सीमा को अपने सात साल से कम उम्र के चार बच्चो के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीसा के भारत में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

शुक्रवार को जेवर की अदालत ने उन्हें जमानत दे दी और इसके साथ ही आदेश दिया कि केस चलने तक वह अपना घर नहीं बदल सकती और ना ही सचिन के साथ रह सकती ।