November 24, 2024

मिल्कमाजरा टोल प्लाजा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, छह प्रवासी मजदूर घायल हुए घायल

Chandigarh/Alive News : हिमाचल के बद्दी से आ रही निजी बस रविवार देर रात यमुनानगर में नेशनल हाईवे पर पलट गई। मिल्कमाजरा टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में छह प्रवासी मजदूर घायल हो गए। बस में सवार मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। देर रात अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके कारण हादसा हुआ। एक धर्मकांटे पर चढ़ने के बाद बस पलट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी। जिसके बाद थाना छप्पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से सवारियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला। घायलों में रोशन परवीन, अलफीजा, अनोखी, किशन, भूरा और 12 साल का बच्चा संचित शामिल है। ज्यादा चोट लगने के चलते इन सबको एंबुलेंस के जरिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। 

बतायी गयी जानकारी के अनुसार महादेव ट्रेवल्स की बस रविवार रात को बद्दी से कामगारों को लेकर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई थी। मिल्कमाजरा टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बाकी सवारियां सुरक्षित निकाल ली गईं। चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिसकी वजह से हादसा हुआ।