January 24, 2025

एक दबंग व्यक्ति ने वर्दीधारी सब-इंस्पेक्टर को बीच रोड़ में जड़ा थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल

Lucknow/Alive News : यूपी में एक दबंग व्यक्ति ने एक वर्दीधारी सब-इंस्पेक्टर को घेरकर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे और वीडियो वायरल करते रहे। वायरल वीडियो में दरोगा अपना बचाव करता दिख रहा है। हालांकि बाद में दबंग को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला निरालानगर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर द रीजेंट्स होटल के बाहर का है। थाना हसनगंज का मामला बताया जा रहा है। दरोगा को थप्पड़ मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उससे गलती हो गई है और उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। बाद में जारी एक वीडियो में हिरासत में युवर कह रहा है कि उसे पुलिसवाले पर हाथ नहीं उठाना चाहिए था। मामले की पड़ताल की जा रही है। 

भले ही दबंग को गिरफ्तार कर लिया गया हो और उस पर पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी लेकिन घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यूपी पुलिस की इज्जत तार-तार होती साफ दिखाई दे रही है।