January 22, 2025

लड़की भगाने के आरोप में चार पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक बालिग व एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुुसार एक पीड़ित व्यक्ति ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 23 वर्षीय बेटी को गांव बहबलपुर (फरीदाबाद) निवासी यशपाल गत 30 अप्रैल को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया।

इसी प्रकार एक पीड़ित ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि 16 वर्षीय बेटी को गांव फजलपुर निवासी युधिष्ठर, मोहित व राजू ने मिलकर गत 14 मई को गांव से अगवा कर लिया। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।