November 23, 2024

चिराग योजना के तहत जिले में 15 मार्च से शुरू होगी प्रवेश आवेदन प्रक्रिया

Faridabad/Alive News: जिला में शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई चिराग योजना दाखिले का शेड्यूल जारी होने के बाद प्रवेश के लिए निजी स्कूलों को 31 जनवरी तक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपनी सहमति दर्ज करानी थी। शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के लिए अपनी सहमति देने वाले स्कूलों की लिस्ट जारी होने के बाद अब 15 मार्च से स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके अलावा जो छात्र वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उन्हें योजना के तहत कक्षा तीसरी से बारहवीं तक निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जा सकता है। छात्र अपने ब्लॉक के एक से अधिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जिनके माता-पिता की आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। उनकी आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। ऐसे बच्चों के पढ़ाई का खर्चा सरकार वहन करेगी।

क्या कहना है अधिकारी का
चिराग योजना के लिए अपनी सहमति दर्ज कराने वाले निजी स्कूलों की शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी आने के बाद 15 मार्च से स्कूल में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

  • मनोज मित्तल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।