Shashi Thakur/Alive News
Faridabad : जिले के एनआईटी-1 के बिजली सब डिवीजन कार्यालय पर एक सोते हुए कर्मचारी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसे दक्षिण हरियाणा बिजली निगम फरीदाबाद के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर नरेश कक्कड़ ने गलत और दो साल पुराना बताया है और उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने वाला दीनदयाल नाम का व्यक्ति विभाग का डिफाल्टर व्यक्ति है। विभाग की ओर से कोतवाली में इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में कुछ लोग बोलते सुनाई दे रहे हैं कि एनआईटी 1 में पिछले चार पांच घंटे से बिजली गुल है। लोग जब इसकी शिकायत करने एनआईटी- 1 सब डिवीजन बिजली कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंच लोगों ने देखा कि यहां तैनात बिजली कर्मचारी सुरेंद्र शराब के नशे में तखत पर आराम फरमा रहा है। बाद में लोगों को पता चला कि साहब नशे में चूर है।
इसके बाद लोगों ने नशे में धूत बिजली कर्मचारी सुरेंद्र को जगाने का प्रयास किया तो सुरेंद्र लोगों की बातों को अनसुना कर मुंह फेर कर और कंबल ओढ़कर सो गया। जब इस कर्मचारी के आगे लोगों की नही चली तो लोगों ने मौके का वीडियो बना लिया और सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति के अध्यक्ष दिन दयाल गोतम ने जिला उपायुक्त, बिजली विभाग अधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम और एनआईटी क्षेत्र के कोतवाली प्रभारी से बीते सोमवार को ऑनलाइन की थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
क्या कहना अधिकारी का
यह वायरल हो रही वीडियो दो साल पुरानी है और इसमें कहीं कोई शराब की बोतल नही दिखाई दे रही है। हां, जिस दीनदयाल नाम के व्यक्ति ने यह वीडियो वायरल की है। वह विभाग का डिफाल्टर व्यक्ति है और उन्हें एनआईटी एक के एसडीओ से जानकारी मिली है कि वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के घर बिजली का मीटर काटने के लिए जेई और उनकी टीम गई थी। टीम के साथ इस व्यक्ति ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की है और उसके खिलाफ विभाग की ओर से संबंधित थाने में शिकायत भी दी जा चुकी है।
- नरेश कक्कड़, सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर- डीएचबीवीएन