December 26, 2024

पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले 12 आरोपियों के सम्राज्य को किया ध्वस्त

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों द्वारा अवैध रुप से बनाए गए मकान, दुकान, ऑफिस और गोदाम को ध्वस्त किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करने वालों में बिजेन्द्र उर्फ लाला, कैन्हीया उर्फ कमल, पूजा, मीना, अंगूरी देवी, सत्यदेव, माम्मो, जावेद, नीरज, अशमा उर्फ अफसाना, सवाना का नाम शामिल है। सितम्बर माह में नशा तस्कर बिजेंद्र उर्फ लाला पुत्र जॉनी द्वारा नशा व शराब तस्करी करके केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए गई 25 इमारतों को ध्वस्त किया है। जिसमे 18 दुकानें, 3 मकान, 3 गोदाम व 1 ऑफिस शामिल है।

महिला और उसके परिवार के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज है। जिसमें 7 मुकदमें आसमा खातून तथा 2-2 मुकदमें उसकी दो बेटियों के खिलाफ दर्ज हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आसमा खातून को सितंबर और अक्टूबर माह में कब्जा खाली करने का नोटिस दिया गया था। जिसके पश्चात आज आरोपित महिला द्वारा बनाई गई इन दुकानों को भी फरीदाबाद पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया गया है।