December 19, 2024

आइडियल स्कूल के विद्यार्थियों ने आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लिया भाग

Faridabad/Alive News: तिलपत स्टेडियम में अपनी पाठशाला द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अगवानपुर आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सत्यम, विशाल, हम्माद, ऋषभ, कैफ, गुणानंद, अनीश, मयंक, सुधांशु, अभिषेक, प्रेम और दिव्यम ने भाग लिया।

वहीं खो खो जूनियर खेल प्रतियोगिता में माही, प्रियांशी, नियति, शिवांगी, साक्षी, कोमल, खुशी, योग्यता, वैष्णवी, निशा, इशिका, सौम्या, तेजल ने भाग लिया। सीनियर में निधि, प्रिय, खुशी, वैष्णवी, मिली, रेशमी योग्यता निशा तेजल सौम्या इशिका ने भाग लिया। इसके अलावा क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में सत्यम, चिराग, गुणानंद, राहुल, ऋषभ, विशाल, रितेश, सुधांशु, शिव, ऋषि, मयंक, दर्श, निकेत, मनजीत, आयुष और नवीन ने भाग लिया।

इस अवसर पर आइडियल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राकेश भड़ाना और अध्यक्ष सुदेश भड़ाना ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का तनाव दूर होता है और पढ़ाई में मन लगता है। वही स्कूल की प्रिंसिपल रीटा खन्ना ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।