November 6, 2024

सेंट कोलंबस स्कूल ने धूमधाम से मनाया 19वां वार्षिक महोत्सव

Faridabad/Alive News: दयाल बाग स्थित सेंट कोलंबस विद्यालय ने बीते बुधवार को धूमधाम से 19वां वार्षिक महोत्सव मनाया। इस दौरान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. गौरव अंतिल, सम्मानित अतिथि एनआईटी एसपी विष्णु प्रशाद मौजूद रहे। इसके अलावा सिविल जज शिवानी राणा, हरियाणा पुलिस एएसपी धारना यादव, डॉ. सुरेश कुमार, रवि कुमार दहिया, बॉलीवुड अभिनेत्री प्राईड ऑफ नाईट करिश्मा कपूर, स्टार ऑफ द नाईट मदालसा शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सेट कोलंबस के अध्यक्ष ऋषि चौधरी व श्रीलेखा वी. एम ने अतिथियों को पौधे प्रदान कर उनका स्वागत किया। सायंकाल में आरंभ हुए इस समारोह में लगभग दस हजार लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की छात्रा जसकीरत कौर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें सत्र 2021-22 में विद्यालय की शैक्षणिक तथा सत्र 2022-23 की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं उनमें प्राप्त उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया।

वार्षिक रिपोर्ट के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के कारवां की शुरुआत ‘सरस्वती वंदना’ से हुई। नर्सरी कक्षा के नन्हें-मुन्ने कोलंबियंस ने ‘शेक यूअर हैंड्स’ से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, कक्षा नौवीं के छात्रों ने हनुमान जी के शौर्य और पराक्रम को दर्शाते हुए ‘हनुमान चालीसा’ के माध्यम से जन समूह में ओज एवं वीरता के भावों का संचार किया तथा ‘शिव तांडव स्त्रोतम’ पर विद्यार्थियों ने जबरदस्त योगा का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत की।

माता-पिता की महत्त्वता, नैतिक मूल्यों का विकास व पेड़-पौधों का महत्त्व बताकर व देश के भावी कर्णधारों ने अपनी संकल्प शक्ति की बुलंद आवाज़ को जनता के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें सम्मोहित किया। इसके अतिरिक्त छठ पूजा, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी, वेस्टर्न, अरेबिक, जंगली डांस, देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। अखंड भारत तथा नारी सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों को मंच पर जीवंत कर विद्यार्थियों ने विकसित भारत की तरफ बढ़ते अपने कदमों का प्रदर्शन किया। इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर हर दिल अजीज़ सदाबहार ग्रैंड फिनाले में छोटे-बड़े सभी कोलंबियंस का एक साथ मंच पर एकत्रित होना, आत्मविश्वास एवं संगठनात्मक अभिरुचि का परिचायक था।

इस अवसर पर शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों में विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। खेलकूद में विशिष्ट प्रदर्शन करने पर ‘अल्फा हाउस’ को ‘रोलिंग ट्रॉफी’ तथा ‘सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विशिष्ट प्रदर्शन के लिए ‘गामा हाउस’ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यक्ष ऋषि चौधरी व श्रीलेखा वी.एम. ने विद्यार्थियों के अथक प्रयास द्वारा हृदयांगम प्रस्तुति की तहेदिल से प्रशंसा की। कार्यक्रम को सार्थक बनाने हेतु अतिथिगण, अभिभावकगण को धन्यवाद प्रदान किया। शिक्षकों के संगठित प्रयास तथा विद्यार्थियों को प्रदान किए गए मार्गदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और राष्ट्रगान की स्वर लहरियों के साथ अविस्मरणीय एवं भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का समापन किया गया।