November 18, 2024

आमजन को साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदु बाला तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने बल्लबगढ़ में आमजन को साइबर अपराध तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को जागरुक करने का भी काम कर रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नागरिकों को अपराधों के प्रति जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है। पुलिस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके तहत पुलिस की विभिन्न टीमें शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर आमजन को साइबर अपराध तथा ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करती हैं।

इसी क्रम में आज महिला थाना बल्लबगढ़ व दुर्गा शक्ति की टीम ने आमजन को साइबर अपराध तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। आमजन को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि नागरिक अपने बैंक अकाउंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर सीवीवी एक्सपायरी डेट ओटीपी या कोई भी जानकारी किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करें।

इस प्रकार आप साइबर ठगों के झांसे में आने से अपने आप को बचा सकते हैं। सड़क सुरक्षा के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि सड़क पर यात्रा करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। यह नियम आमजन की भलाई के लिए बनाए गए हैं ताकि आमजन एक्सीडेंट का शिकार ने हो और वह सुरक्षित अपने घर तक अपने परिजनों के पास पहुंच सके इसीलिए वाहन से यात्रा करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें तथा शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।