November 23, 2024

नेशनल आइस स्केटिंग में दमखम दिखाएंगे फरीदाबाद के पांच स्केटर्स

-चार खिलाडिय़ों को मिलेगा नेशनल टे्रेनिंग कैम्प में भाग लेने का मौका
-छठी स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में फरीदाबाद ने पाया चौथा स्थान

Faridabad/Alive News: छठी स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के पांच आइस स्केटर्स ने पदक झटक कर प्रदेशस्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल स्थित आईस्केट में आयोजित तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में फरीदाबाद के चार गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल प्राप्त किए।

यह जानकारी देते हुए यह जानकारी देते हुए फरीदाबाद आइस स्केटिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा ममता सिंह ने बताया कि जिसमें स्पीड आइस स्केटिंग में अन्डर- 8 में नव्या शर्मा ने गोल्ड, अंडर-15 में जिया सिंह ने सिल्वर मेडल जीत कर नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी प्रकार इसी प्रकार फिगर स्केटिंग के मुकाबलों में फरीदाबाद के एक के बाद एक तीन गोल्ड मेडल जीते।

फरीदाबाद आइस स्केटिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा ममता सिंह के अनुसार फिगर स्केटिंग में जतिन सहरावत ने अंडर-17 के मुकाबलों में सबको पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रकार अन्डर-8 में आरुष सोनी एवं अन्डर-17 में चेल्सी सिंह ने गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पक्का करवाया। इसके अलावा फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों को नेशनल ट्रेनिंग कैम्प के लिए चयनित किया गया है।

आइस स्केटिंग एसोसिएशन की महासचिव सोनू सहरावत के अनुसार सभी पदक विजेताओं को भारतीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जगराज सिंह साहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल सुभाष नारंग, इंडियन बिच रेसलिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहताश नांदल, हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़, अन्तराष्ट्रीय कोच एवं जम्मू कश्मीर के महासचिव अशरफ डिजू, हरियाणा के कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा, राष्ट्रीय कोच रवि ढिल्लो, ईवेंट कॉर्डिनेटर दीपक कोहाड़ एवं अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।