October 1, 2024

हरियाणा के अधिकतर शहरों की आबोहवा बेहद खराब, अस्पतालों में बढ़ रही रोगियों की संख्या

Faridabad/Alive News: हरियाणा के अधिकांश शहर कोहरे की चपेट में आ गए हैं। इस कारण से शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। Mनॉर्थ हरियाणा के शहरों में हालात बेहद खराब हो गया हैं।

राज्य के छह जिले ऐसे हैं, जो रेड जोन में चले गए हैं। इनमें कैथल जिसका एक्यूआई 391 पहुंच गया है। इसके साथ ही यमुनानगर का 371, करनाल का 337, पंचकुला का 330, पानीपत का 320, और फतेहाबाद  306 पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार सिरसा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, हिसार, जींद की भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 के बीच यदि रहता है तो अच्छे की श्रेणी में आता है। वहीं 51 से 100 के बीच को संतोषजनक माना जाता है। 101 और 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक हवा की खराब को दर्शाता है। वहीं 301 से 400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।

अस्थमा रोगियों की बढ़ी चिंता
जिन शहरों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वहां अस्थमा रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जिसके बाद सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे रोगियों सीएचसी और पीएचसी से कई मरीजों को सिविल अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जिन लोगों को सांस लेने में किसी भी प्रकार की समस्या है, उन्हें बाहर जाने से बचना चाहिए। साथ ही मास्क का उपयोग करना चाहिए।