November 8, 2024

डीटीपी ने शिकायतों पर लिया संज्ञान, कंट्रीवाइड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से सात दिनों में मांगा जवाब

Faridabad/Alive News: जिला नगर योजनाकार ने बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कड़ा रुख अपनाया है और सात दिनों के भीतर डीटीपी अधिकारी ने बिल्डर से रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय निवासी की शिकायत पर डीटीपी के तमाम आदेशों के बावजूद काम नहीं होने पर कंट्रीवाइड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड को सात दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, स्थानीय निवासी सुमेर खत्री ने विभाग को इलाके में रेजीडेंशियल प्लॉटिड कॉलोनी के लाइसेंस रिन्यू नहीं करने सहित कई शिकायतें की थी। शिकायतकर्ता सुमेर चंद्र खत्री ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर की ओर से बीपीटीपी पार्कलैंड और आवासीय प्लॉटिड के लिए मिले लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया है। साथ ही इस प्रोजेक्ट को हरेरा में भी पंजीकृत नहीं कराया है।

प्रोजेक्ट से संबंधित विकास कार्य पूरे नहीं हुए हैं, यह मुद्दा उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी में भी उठाया था। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने बिल्डर को सभी शिकायतों पर काम करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आदेश के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और समस्या जस की तस है। हालांकि, संबंधित मामले पर डीटीपी की ओर से सोमवार को बिल्डर को मेल भेजकर सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है।