January 23, 2025

नेहरू कॉलेज में लगा एक दिवसीय पुस्तक मेला, छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह

Faridabad/Alive News : सैक्टर 16 स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में एक दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम के गुप्ता ने कॉलेज काउंसलिंग पुस्तकालय मेले का शुभारंभ किया। इस पुस्तक मेले को लगवाने का मुख्य उदेश्य छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी पुस्तकों की खरीद तथा नए संस्करण के बारे में अवगत करना था। इस मेले में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस मेले में विभिन्न प्रकाशकों ने भाग लिया। छात्र छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने डिस्काउंट के साथ पुस्तकें खरीदी सभी स्टाफ सदस्यों ने तथा छात्र छात्राओं ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले में प्रदर्शित लाभ उठाया इस मौके पर प्राचार्य महोदय, डॉ. रुचिरा खुल्लर, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. ज्योतसना सिंह, डॉ. अंशु नय्यर डॉ. रेनू सरदाना तथा वीणा रानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।