November 23, 2024

झूठी शिकायत देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

Faridabad/Alive News: झूठी शिकायत देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम शशिकांत है जो सेक्टर 56 का रहने वाला है। आरोपी ने आज सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी थी कि सेक्टर 56 पुल के पास तीन बाइक सवार आरोपियों ने उसके साथ 2.70 लाख रुपए की लूट की वारदात की है। पुलिस चौकी सेक्टर 55 इंचार्ज रणधीर सिंह तथा उनकी टीम मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।

दरअसल, शशिकांत को किसी व्यक्ति को पैसे देने थे। उसने उस पहले व्यक्ति को चेक दिया था जो बाउंस हो गया। आरोपी ने उसे कहा कि वह नकद रुपए लेकर आएगा और उसे दे देगा परंतु आरोपी ने लूट की झूठी वारदात का ड्रामा रचने की योजना बनाई ताकि उसे पैसे देने के लिए समय मिल जाए। पुलिस ने शशिकांत द्वारा झूठी शिकायत देने पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 की कार्यवाई गई है।