January 22, 2025

पूर्व मंत्री के पोते विधान प्रताप ने कबड्डी टूर्नामेंट में की शिरकत

Faridabad/Alive News: गांव गोठड़ा मोहबताबाद में हरियाणा दिवस के मौके पर आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में पूर्व मंत्री चौ महेंद्र प्रताप सिंह के पोते विधान प्रताप ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ हरिंदर भड़ाना, वेदपाल सरपंच, पप्पू भड़ाना, विकास भड़ाना सहित अन्य मौजूद रहे। पूर्व मंत्री के पोते विधान प्रताप का आयोजक समिति ने फूल मालाओं से और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। विधान प्रताप ने कबड्डी ग्राउंड में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया तथा कबड्डी के विषय में जानकारी प्राप्त की।