November 17, 2024

अच्छी खबर : शहर में तीन नए बिजली घर शुरू होने से उद्योगों को मिलेगा एचटी बिजली कनेक्शन

Faridabad/Alive News: बिजली की समस्या से जूझ रहे औद्योगिक इकाइयों को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बड़ी राहत दी है। बिजली वितरण निगम लंबित चल रहे एचटी यानी हाईटेंशन बिजली उद्योगों को जारी करने जा रहा है। इससे उद्योगों को काफी फायदा मिलेगा और यह आदेश अगले साल मार्च तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का यह आदेश फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, नूंह, हिसार आदि जिलों में मान्य होगा।

बता दें, कि गर्मी शुरू होने पर बिजली वितरण निगम ने औद्योगिक इलाकों में एचटी औद्योगिक बिजली कनेक्शन देने बंद कर दिए थे। क्योंकि ट्रांसफार्मर में लोड झेलने की पर्याप्त क्षमता नहीं थी। उसके बाद निगम ने बिजलीघरों में लोड की क्षमता बढ़ाने के लिए एचवीपीएनएल ने योजना बनाई और कार्य शुरू किया।बिजली घरों की लोड की क्षमता बढ़ाने के बाद मुख्य अभियंता ने लंबित चल रहे एचटी औद्योगिक बिजली कनेक्शन जारी करने का निर्णय लिया है।

बिजली निगम का यह निर्णय अगले वर्ष मार्च माह तक ही लागू रहेगा और इसकी क्षमता उद्योग भी दो मेगावाट से ज्यादा नहीं बढ़ा सकेंगे। इसके बाद विभाग बिजलीघरों के लोड की क्षमता का आंकलन कर नए कनेक्शन जारी करने के बारे में निर्णय लेगा। अगले साल मार्च माह तक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड शहर में तीन नए बिजलीघर का शुरू करने जा रहा है। इनमें से एक बिजलीघर 220 केवी और बाकी के दो 66 केवी के हैं। सबसे पहले सेक्टर-37 में बिजलीघर शुरू होगा। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद दिसंबर माह तक ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर- 78 में 220 केवी के बिजलीघर से आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अगले साल मार्च माह तक सेक्टर-21डी में बनाया जा रहा बिजली घर शुरू हो होगा। तीन बिजलीघर के शुरू होने से बिजली निगम के बाकी बिजलीघर का लोड भी कम हो जाएगा।