December 26, 2024

हड़ताल पर बैठे गुस्साए कर्मचारियों ने चौक पर फेंका कूड़ा, पुलिस करवाती रही सफाई

Faridabad/Alive News: नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल शहर वासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान ने कर्मचारियों को निराश कर दिया है। ऐसे में गुस्साए कर्मचारियों ने बीके चौक और मुल्ला होटल चौक पर भारी मात्रा में कूड़ा बिखेर कर रोष व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर बिखरे कूड़े को साफ करने में लग गई। उसी दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यह तो अभी ट्रेलर है। यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो शहर के सभी चौक चौराहों कूड़े के ढेर में तब्दील होंगे।

शहर को कूड़े के ढेर में तब्दील होता देख इकोग्रीन कंपनी आगे आई है और लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों और दुकानों में झाडू लगाकर कूड़ा एकत्र कर दें और ईकोग्रीन वाहन में ही डालें।

बता दें, कि नगर निगम कर्मचारी यूनियन 19 अक्टूबर से टूल डाउन हड़ताल पर बैठे हैं। इस हड़ताल में सफाईकर्मियों के अलावा, आउट सोर्सिंग पर लगे क्लर्क, जेई, ड्राइवर आदि शामिल हैं। इन कर्मचारियों की बात न तो निगम प्रशासन सुनने को राजी है और न ही सरकार। मुख्यालय पर दो बार शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के वार्ता भी हाे चुकी लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया।

हड़ताली कर्मचारियाें ने बताया कि एनआईटी बस अड्‌डे का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए कर्मचारियों के हड़ताल को ही गलत कह दिया। कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार करती तो टूल डाउन हड़ताल की नाैबत ही नहीं आती।

चौक पर कूड़ा डालने की सूचना मिलने पर पुलिस सभी धंधे छोड़कर बाहर से मजदूरों को बुलाकर चौक को साफ कराती रही। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि सरकार यूनियन से बात नहीं करती है तो सभी चौक चौराहों पर कूड़ा बिखरा नजर आएगा। सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान बलबीर बालगुहेर ने कहा कि अभी सरकार से वार्ता चल रही है। जब तक किसी बात पर सहमति नहीं बनती, हड़ताल जारी रहेगी।

इकोग्रीन कंपनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इकोग्रीन वाहन ना आए तो टोल फ्री नंबर 18001025953 पर शिकायत दर्ज करवाएं। 24 घंटे के अंदर गाड़ी पहुंच जाएगी। इकोग्रीन के अधिकारियों ने वेंडरों को सख्त हिदायत दी है कि जहां से भी शिकायत आती है वहां से कूड़ा तुरंत उठाएं जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।