October 1, 2024

प्रवासियों ने फरीदाबाद से पूर्वांचल के लिए तीन ट्रेनें चलाने की मांग की

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद से पूर्वांचल के लिए तीन ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर पूर्वी सेवा समिति भोजपुरी अवधी समाज, डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट और यमुना रक्षक दल के सदस्य सुनील कुमार सिंह, गौतम जयसवाल ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर ट्रेन की समस्या के बारे में अवगत कराया।

वहीं प्रवासियों ने कहा कि बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लभगढ़ तक करीब 8 से 10 लाख प्रवासी विभिन्न औद्योगिकी संस्थाओं में मेहनत मजदूरी करते हैं। प्रवासियों की इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी उन्हें गांव जाने के लिए ट्रेनें पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार से पकड़नी पड़ती है। ऐसे में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सामान भी अधिक होता है। यदि तीन ट्रेनें फरीदाबाद से पूर्वांचल के लिए चला दी जाए तो ये परेशानी खत्म हो जाए। प्रवासियों ने कहा कि यदि सरकार फरीदाबाद से गोरखपुर होते हुए दरभंगा, पटना क्यूल होते हुए भागलपुर और मुगलसराय होते हुए गया रूट पर ट्रेनें चलाती है तो