December 24, 2024

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अक्टूबर तक करें : डीसी

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम सिंह ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आरंभ किए गए एकीकृत पोर्टल (अवार्डस.जीओवी.इन ) पर यह आवेदन किया जाएगा। वहीं डीसी ने कहा कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (अवार्डस.जीओवी.इन ) पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 के लिए पंजीकरण और आवेदन करें। ये उन आवेदकों पर भी लागू होता है जिन्होंने पहले ही पुराने पीएमआरपीबी पोर्टल ( एनसीए-डब्ल्यूसीडी.एनआईसी.इन ) पर आवेदन किया हुआ है।