January 23, 2025

वाहन चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गौरव और राहुल उर्फ बिलाड़ी का नाम शामिल है। आरोपी गौरव फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी का तथा आरोपी राहुल उर्फ बिलाड़ी मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के गांव पकाहा का तथा वर्तमान में फरीदाबाद की नगला चौक का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी गौरव को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 56 के एरिया से थाना सेक्टर 58 के चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में चोरी किया गया ऑटो कृष्णा कॉलोनी सेक्टर 25 से बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ में 2 मुकदमों का खुलासा हुआ है। आरोपी राहुल उर्फ बिलाड़ी को चोरी के मामले में एनआईटी 2 नंबर से गिरफ्तार किया गया है।