September 30, 2024

ऐप के जरिये बच्चों को पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि को लेकर एडीसी ने दिए विशेष दिशा- निर्देश

Faridabad/Alive News : एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में जिला में सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि बारे समीक्षा बैठक की। एडीसी अपराजिता गत सायं लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सरकार की आनॅ लाइन शिक्षा प्लेट फार्म प्रणाली के हिदायतों के अनुसार तकनीकी रूप से प्ले स्कूलों और सरकारी स्कूलों में पैरामीटर के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन करने की समीक्षा कर रही थी।

एडीसी अपराजिता ने बताया कि छुट्टियों के दौरान बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप पर होमवर्क भेजना, रीडिंग कैंपेन को बच्चों तक पहुंचाना, टैबलेट से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की ऑनलाइन पढ़ाई करवाना शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि डिजिटल बोर्ड को अभिभावकों को दिखाना, सीटीएमएम, PTM पर कक्षा कक्ष को चार्ट पेपर से डाक्टरेट करना शामिल हैं। अभिभावकों के स्वागत के लिए विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई का ध्यान रखना, शौचालय की साफ सफाई एवम पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था करना शामिल हैं। अतुल सहगल ने गुरुशाला राष्ट्रीय शिक्षा चेंजमेकर चैनल 16400 बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सरकार की एक सकारात्मक पहल है और इसके बेहतर साकारत्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। समीक्षा बैठक में एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व आन लाइन शिक्षा प्लेट फार्म से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।