Faridabad/Alive News : डबुआ पाली रोड़ स्तिथ इंडस्ट्रियल क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बिजली के अघोषित कट से परेशान कई कंपनियों के लोगो का गुस्सा फूटा और गुस्साई भीड़ ने डबुआ पाली मुख्य चौराहा जाम कर दिया। इसके अलावा प्रदर्शनकारी लोगों ने बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी को बुलाने की मांग की।
डबुआ पाली रोड पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यहां पर पूरा क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में आता है ऐसे में पिछले 4 दिनों से बिजली ना आने के कारण सभी कंपनियों में काम धंधे ठप पड़े हैं। जो पिछले 4 दिनों से अधिकारियों को लगातार फोन कर शिकायत कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। अधिकारियों की लापरवाही के कारण है आज लोग सड़कों पर उतरे हैं और रोड जाम किया है ताकि अधिकारी जल्द से जल्द लोगों की समस्या को सुने और उसका तुरंत समाधान करें।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और पाली सबडिवीजन के जेई ने लोगों की समस्याओं के बारे में जाना और लोगों को जल्द बिजली उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जेई कर्मचारियों को बुलाकर पाली रोड पर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को सही करवाया और बिजली आने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सभी लोग वापस अपने काम धंधे पर लौट गए।