Faridabad/Alive News : फरीदाबाद त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में बढ़ती भीड़ तथा जाम की समस्या के मद्देनजर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भाटिया ने प्रशासन से अपील की है कि इसे लेकर प्रशासन एक नीति तैयार करें, ताकि बाजारों में आने वाले लोगों को परेशानी न हो और व्यापारियों की समस्याओं का हल निकल सकें। जगदीश भाटिया ने कहा कि दीवाली नजदीक है। ऐसे में एनआईटी 1 के बाजार में लोग खरीददारी के लिए आ रहे हैं परंतु पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को वाहन सड़को पर खड़े करने पड़ रहे हैं। जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा रही है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से अपील की है कि शहरवासियों की बेहतरी के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था करवाई जाए। ताकि बाजार में लोगों का पैदल चलना दूभर न हो। ऐसे में जगदीश भाटिया ने मांग की है कि त्यौहारों पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर साथ लगते स्कूलों में अवकाश के बाद कुछ दिनों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाए, पार्किंग के अभाव में लोगों को सड़को पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा जगदीश भाटिया ने कहा कि मार्किट में जगह-जगह रेहड़ी-पटरी वाले खड़े हैं। जिसके कारण न केवल सड़क संकीर्ण हो गई है बल्कि लोग जब खरीददारी के लिए बीच में ही इन रेहड़ी-पटरी पर खड़े होते हैं तो जाम का सबब भी ये रेहड़ी-पटरियां बनती हैं क्योंकि कई रेहड़ियां सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर जाते हैं। जिसके कारण लोगों का आवागमन बाधित होता है। उन्होंने कहा कि इन रेहड़ियों को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से दशहरा मैदान में शिफ्ट किया जा सकता है तथा नगर निगम चाहे तो कोई न्यूनतम शुल्क इनसे वसूल सकता है।