May 5, 2025

पुलिस ने पैसों से भरा बैग एमसीएफ कर्मचारी को लौटाया, पुलिस आयुक्त ने प्रशंसा पत्र देकर किया प्रोत्साहित

Faridabad/Alive News : राइडर-1 पर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों को एक काले कलर के बैग में पैसे व अन्य कागजात मिले। जिसके बाद उस बैग को उसके मालिक तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।

वहीं पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना सराय में तैनात पुलिसकर्मी राइडर पर गस्त ड्युटी कर रहा थे। उन्हें ड्युटी के दौरान गस्त करते हुए एक ब्लैक कलर का बैग मिला जो की लावारिस अवस्था में था। जिसे उनके द्वारा चेक किया गया तो उसमें कुछ पहचान पत्र, अन्य जरूरी कागजात व नगद रूपये मिले। जिनको दोनों पुलिसकर्मियों ने थाने में ले जाकर एसएचओ साहब के हवाले किया।

उसके बाद उत्तर प्रदेश के कोसी शहर के हरिओम नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया गया। जिससे बात होने पर पता चला कि उसका बैग कहीं गिर गया है। जिसके बाद संबंधित व्यक्ति हरिओम को थाना बुलाया गया और बैग के संबंध में जानकारी ली गई। जिस पर ड्यूटी अफसर ने बैग में मौजूद कागजात व पैसों के संबंध में पूछा। बैग मालिक द्वारा सही जानकारी मिलने के बाद बैग को मालिक के हवाले कर दिया गया। व्यक्ति फिलहाल दिल्ली में एमसीएफ का कर्मचारी है।