November 17, 2024

टाउन पार्क में गड्ढों में जमा पानी में पनप रहे जानलेवा डेंगू के मच्छर

Faridabad/Alive News : सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में बारिश के कारण मिट्टी कटाव से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। और अब इन गड्ढों में पिछले दिनों हुई वर्षा से पानी जमा हो गया है, जिससे जानलेवा मच्छर पनप रहें हैं। जो कि वहां जाने वाले लोगों के परेशानियों का सबब बनती जा रही है। यहाँ पानी जमा होने से पेड़ों की जड़ें भी सड़ने लगीं हैं।

इलाके में फोगिंग न होने से डेंगू व मलेरिया का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। अभी जिले में डेंगू के 2 व मलेरिया के 3 मरीज हैं। लेकिन अगर शहर में ऐसे ही गंदगी बढती रही और फोगिंग नहीं हुई तो यह समस्या बड़ी हो सकती है और मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है।

बी के नागरिक अस्पताल के मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत के अनुसार उनकी टीम जगह-जगह दवाइयों का छिड़काव कर रही है। जल्द ही टाउन पार्क में भी यह छिड़काव कर दिया जाएगा, जिससे कि समस्या दूर हो जाएगी।