January 23, 2025

एक लाख 90 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : जाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफराज, नवाब खान, आकिब, समीर तथा सलमान का नाम शामिल है। आरोपी सलमान दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है वहीं अन्य चारों आरोपी फरीदाबाद के इस्माइलपुर एरिया के निवासी हैं। सभी आरोपियों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है। आरोपी सरफराज की इस्माइलपुर में बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान है इसके अलावा सभी आरोपी छोटी मोटी ध्याड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गश्त के दौरान आरोपी आकिब को पल्ला तथा सलमान को सेक्टर 31 से देशी कटे सहित काबू किया था। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की। जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 5 सितंबर को संजय के साथ 1.90 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा किया। आरोपियों की जानकारी के आधार पर वारदात में शामिल आरोपी सरफराज, नवाब तथा समीर को गिरफ्तार किया गया।

थाना सेक्टर 31 में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा घटनास्थल से 2 पिस्तौल बरामद किए गए। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वारदात का मुख्य आरोपी सरफराज है जिसने इस वारदात की योजना बनाई थी और अपने अन्य चार साथियों को लूट के लिए भेजा था और खुद सामने नहीं आया। सरफराज की इस्माइलपुर में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है जहां पर संजय बिल्डिंग मैटीरियल का सामान डिस्ट्रीब्यूट करता था। मामले में शामिल आरोपी समीर के खिलाफ पहले भी चोरी तथा अवैध हथियार के दो मुकदमे दर्ज हैं। मामले में गहनता से जांच करने तथा आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए पैसे बरामद करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।